आज गढ़वा जिले के नगर ऊंटारी थाना परिसर में थाना प्रभारी नगर ऊंटारी (पु0अ0नि0 उपेन्द्र कुमार) के द्वारा नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र में संभावित किसी भी अपराध एवं चोरी की घटना पर अंकुश लगाने एवं ऐसी गतिविधियों की निगरानी हेतु थाना क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यवसायी संघ, व्यापारी वर्ग एवं दुकानदारों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस दौरान थाना प्रभारी, नगर ऊंटारी के द्वारा उपस्थित सभी लोगों से अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के सभी चौक चौराहों, गलियों एवं दुकानों के बाहर लाइट एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा रात्रि के दौरान नाइट वॉचमैन रखने का अनुरोध किया गया। इस पहल का उपस्थित लोगों के द्वारा स्वागत करते हुए जल्द से जल्द अपने-अपने स्तर से लाइट एवं सीसीटीवी लगाने तथा रात्रि के दौरान नाइट वॉचमैन रखने पर सहमति जताई गयी।
