नाम बदलकर हिंदू लड़की से शादी रचाने मंदिर पहुंचा मुस्लिम युवक -- पुलिस ने पकड़ा

 गढ़वा जिला मुख्यालय में सोमवार को  एक मामला सामने आया। जिला मुख्यालय के नवादा का रहने वाला मोहम्मद राजा अपना बदला नाम राहुल बताकर गढ़देवी मंदिर में एक हिंदू लड़की के साथ शादी रचाने पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आयी। 

बताते   चलें कि जिले के चिनियां प्रखंड क्षेत्र की एक हिंदू लड़की एसएसजेएस नामधारी कॉॅलेज में इंटर की छात्रा है। कॉलेज के समीप नवादा का रहने वाला मोहम्मद राजा लड़की की खुबसुरती को देख उसे अपने प्रेम जाल में फंसाना शुरू कर दिया। अपना परिचय हिन्दू युवक के रूप में दिया एवं उससे दोस्ती शुरू कर दी। इस दौरान उसने लड़की को मोबाइल एवं अन्य सामान भी उपहार में देकर उसके और करीब पहुंच गया। सोमवार को वह अपना नाम राहुल कुमार पिता का नाम विजय जायसवाल बताकर लड़की के साथ गढ़देवी मंदिर में शादी के लिए पहुंच गया। स्थानीय लोगों को उनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ और इसकी जानकारी फोन पर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों से पूछताछ किया। लड़का के अपना असली नाम मोहम्मद राजा बताया। पुलिस उन्हें अपने साथ थाना ले आयी। लड़की के अभिभावक को इसकी सूचना दी गई है। पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रही है। 







Latest News

एसडीएम ने चार निजी अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, करवाया बंद Garhwa