श्री कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वीतरण Oxford Public School

श्री कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वीतरण
ऑक्सफोर्ड विद्यालय के निदेशक के हाथों सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
गढ़वा । टंडवा, नारायणपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 15-12-2025 को श्री कृष्णा सेवा संस्थान चेरीटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आस-पास के लगभग सौ से अधिक जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। 
इस बढ़ती हुई ठंढ में कंबल पाकर लोगों की अपार खुशी देखते बन रही थी। लोगों ने सहृदय संस्थान को बहुत - बहुत धन्यवाद दिया। बताते चले कि यह संस्थान इस प्रकार के कई सामाजिक कर्त्तव्यों को पूरा करता आया है। गरीबों और दीन दुःखियों की सेवा के प्रति यह संस्थान हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है और अपने दायित्व का निर्वहन करने में पीछे नहीं रहता। 
      इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री अनुप सोनी, सचीव आलोक सोनी, ट्रस्टी धीरज राज, सोनू कुमार,आकाश कुमार एवं शहर के गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ता संजय सोनी, रवि कुमार, हरी प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद सोनी, मोनू कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य आर. माईकल उमेश खन्ना एवं विद्यालय के कर्मचारीगण भी मौजूद थे।

Latest News

महर्षि वाल्मीकि और गोस्वामी तुलसीदास की परम्परा के वाहक थे रामानन्द सागर : नीरज श्रीधर स्वर्गीय Garhwa