साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : सरकार प्रदेश को शिक्षा का हब बता रही हैं।वही शिक्षा के इस हब के विद्यालयों में शिक्षको की कमी है जिस कारण न केवल बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि रिजल्ट पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
कांडी मुख्यालय स्थित राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी में कक्षा 1से लेकर कक्षा 8 में कुल नामांकित बच्चो की संख्या 643 है।जिसमे एक सरकारी शिक्षक एवम चार पारा शिक्षक कार्यरत है।अभी इसमें से चार पारा शिक्षक सहायक आचार्य में बहाल हो कर चले गए और एक शिक्षक को प्रतिनियोजन दूसरे विद्यालय में कर दिया गया।इस स्थिती में विद्यालय में पठन पाठन कार्य के नाम पर कलम पूरा किया जा रहा है।बच्चो को हजारी के बाद पढ़ाई नही हो पा रही है।अभिभावकको का कहना है कि इस परिस्थिति में अविलंब शिक्षको की व्यवस्था की जाए ताकि बच्चो का भविष्य उज्वल हो सके।इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर राजा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कुछ शिक्षकों की अभी सहायक अध्यापक में नियुक्ति हुई है लेकिन हमने सभी स्कूल से डेटा मांगा है ।आसपास के पोषक क्षेत्र पर जो स्कूल हैं वहां के शिक्षक को प्रतिनियुक्ति कर रहे हैं हमारे द्वारा सभी स्कूल को लेटर दिया गया है अभी बच्चों का बोर्ड का एक्जाम भी होने वाला है तो उन सभी को ध्यान में रखते हुए जल्द विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था करा दी जाएगी।
