साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा: कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम डूमरसोता अड़ंगा बाबा के पास खेल ग्राउंड में ए पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
इस टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि विश्रामपुर विधान सभा प्रत्याशी रजनीश रंजन दुबे ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किए ।ए पी एल टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जतरो बनाम किशुनपुर के बीच खेला गया। जहां जतरो की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई। वही जवाबी पारी में किशनपुर के टीम ने 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 85 रन ही बना पाई । जतरो की टीम से सनी कुमार ने चार ओवर में 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। मौके पर डूंमरसोता पंचायत मुखिया राजेश विश्वकर्मा,कांडीपंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप पासवान,शशांक शेखर, दिनेश कुमार सहित अन्य कई लोग उपस्थितथे।
