फीता काट कर पतीला पैक्स लिमिटेड धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी: गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत पतीला पंचायत में गुरुवार को विधिवत फीता काट कर पतीला पैक्स लिमिटेड धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया। 
उद्घाटन समारोह पंचायत के युवा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अमित दुबे एवं पंचायत सेवक अंजनी प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। उद्घाटन समारोह में पैक्स के प्रोपराइटर रामेश्वर मेहता, अश्वनी तिवारी, प्रवेश मेहता, मिथलेश पांडे, मनोज पासवान, जाकिर अंसारी, विनय मेहता, दामोदर मेहता, कृषि मित्र विजय मेहता, कुंदन साव सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने पैक्स के शुभारंभ को क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।मौके पर मुखिया अमित दुबे ने कहा कि पैक्स के संचालन से पंचायत के किसानों को खाद, बीज और अन्य कृषि सामग्री समय पर और उचित दर पर उपलब्ध हो सकेगी। इससे किसानों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उनकी लागत भी कम होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराना पंचायत की प्राथमिकता है। पंचायत सेवक अंजनी प्रसाद ने कहा कि पैक्स के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिल सकेगा। इससे कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामीणों ने पैक्स के उद्घाटन पर प्रसन्नता जताई और इसे पंचायत के विकास की दिशा में एक सार्थक पहल बताया।

Latest News

महर्षि वाल्मीकि और गोस्वामी तुलसीदास की परम्परा के वाहक थे रामानन्द सागर : नीरज श्रीधर स्वर्गीय Garhwa