शांति निवास और जवाहर नवोदय फाइनल में Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

शांति निवास और जवाहर नवोदय फाइनल में

24वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जुनियर ग्रुप
फोटो: प्लेयर ऑफ द डे का पुरुस्कार देते सेवानिवृत शिक्षक बलराम तिवारी सह सचिव प्रिंस सोनी, ,रोहन तिवारी ,प्रिंस पांडे, शिक्षक सिकंदर खान,


गढ़वा

जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वाधान में खेले जा रहे  24वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय में संत पॉल एकेडमी को 21 रन से हराकर   वही दूसरे मैच में  शांति निवास ने जेपीएस सेंट्रल स्कूल को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे हैं  24वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में जवाहर नवोदय विद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शशीकरण और अमित के 13,13 रनों के सहयोग से निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 83 रन बनाएं । संत पॉल एकेडमी की और से उत्कर्ष ने तीन और ऋषभ ने दो विकेट लिया। जवाई पारी खेलने उतरी संत पाल अकादमी की टीम 63 रन ही बना पाई। टीम की और से उत्कर्ष ने सर्वाधिक 13 रन बनाएं। जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से शशिकरण ने चार,अभिषेक ने तीन  विकेट लिया। दूसरे मैच में जेपीएस सेंट्रल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।उनके फैसले को शांति निवास के गेंदबाज पंकज और आदित्य के सामने टीक नहीं पाए और पूरी टीम 47 रन पर ही सिमट गई। पंकज ने चार और आदित्य ने दो बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। 48 रन के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी शांति निवास की टीम ने पप्पू के 26  और विवेक के 13 रन के बदोलत एक विकेट खोकर जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।  परमेश्वरी प्लेयर ऑफ द डे का पुरुस्कार  जवाहर नवोदय  के शशिकरण और शांति निवास के पंकज को  सेवानिवृत शिक्षक बलराम तिवारी सह सचिव प्रिंस सोनी, ,रोहन तिवारी ,प्रिंस पांडे, शिक्षक सिकंदर खान ने प्रदान किया। इस मौके पर  खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार  खेल का हिस्सा है,लेकिन हार से सीखना और आगे बढ़ना ही असल जीत है। हारने वाली टीम को अपनी गलतियों को समझना,उन पर सुधार करते हुए अगले साल जीत दर्ज करें। इस मौके पर उपाध्यक्ष चंद्र भूषण सिन्हा,सह सचिव प्रिंस सोनी, मनीष उपाध्याय, अभिषेक द्विवेदी,  प्रिंस खान, रोहन तिवारी,मनोज तिवारी,आकाश कुमार, मनीष पाठक, नमन कुमार,गौरव दुबे,नैतिक, मोहसिन अंसारी,दुर्गेश दुबे, सहित कई लोग शामिल थे।

Latest News

शांति निवास और जवाहर नवोदय फाइनल में Garhwa