मध्य विद्यालय सुंडीपुर में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। Garhwa

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी (गढ़वा): कांडी प्रखंड के सुंडीपुर स्थित मध्य विद्यालय सुंडीपुर में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में माता पिता जनप्रतिनिधि और शिक्षक को एक मंच पर लाकर विद्यार्थियों के सीखने के अस्तर पर चर्चा हुई बैठक में शिक्षक ने बच्चों के सामूहिक व्यवहार ने सकारात्मक परिवर्तन को लेकर चर्चा की अनियमित उपस्थित वाले बच्चों को चिन्हित किया गया और उनके नियमित उपस्थिति पर विचार विमर्श हुआ अभिभावक और शिक्षकों ने बच्चों के शैक्षणिक उपलब्धि अस्तर को बढ़ाने का संकल्प लिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप उरांव ने बच्चों को नियमित तौर पर स्कूल आने का फायदा बताया और बच्चों को भटकाव से कैसे बचाना है। 
उसे भी बताया वहीं विद्यालय के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने कहा की शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने व शिक्षक और अभिभावकों के बीच आज यह मीटिंग आयोजित की गई है और उन्होंने आगे यह भी कहा की शिक्षक अभिभावक मीटिंग में अभिभावकों की उपस्थिति बहुत ही कम रहती है विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को अपने माध्यम से अपील करता हूं की ओ अभिभावक मीटिंग में अपनी हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं मौके पर प्रधानाध्यापक प्रदीप उरांव, शिक्षक रमेश पूर्वे, अखिलेश्वर प्रसाद, जयशील कुमारी, सतेंद्र कुमार सिंह, श्रीकेश पांडे, धनंजय कुमार मेहता, अभिनाश कुमार प्रभाकर, अभिभावक महादेव प्रजापति, राजन पाण्डेय, नीरज ठाकुर, सहित कई अभिभावक उपस्थित थे।

Latest News

महर्षि वाल्मीकि और गोस्वामी तुलसीदास की परम्परा के वाहक थे रामानन्द सागर : नीरज श्रीधर स्वर्गीय Garhwa