आंगनबाड़ी सेविका का बेटा बना सहायक प्रशाखा पदाधिकारी Garhwa

आंगनबाड़ी सेविका का बेटा बना सहायक प्रशाखा पदाधिकारी
रामानन्द प्रजापति 

सगमा प्रखण्ड क्षेत्र के बीरबल गांव के निवासी रमोद प्रसाद के पुत्र ऋषि राज ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और निरंतर मेहनत के दम पर JSSC CGL परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। परिणाम स्वरूप उनका चयन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के प्रतिष्ठित पद पर हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, बल्कि पूरे बीरबल गांव और सगमा क्षेत्र के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। ग्रामीण परिवेश से आने वाले ऋषि राज की सफलता अनेक युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई है। सीमित आर्थिक संसाधनों के बीच कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए उन्होंने पढ़ाई जारी रखी। और दिन-रात की मेहनत, अनुशासन और निरंतर तैयारी का फल उन्हें इस उपलब्धि के रूप में मिला है। ऋषि राज कि माता आंगनबाड़ी सेविका है और पिता किसान ग्रामीणों का कहना है कि ऋषि राज की उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। गांव में मिठाइयां बाँटकर लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की। वहीं परिवार ने कहा कि यह उपलब्धि ऋषि की दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन का परिणाम है। स्थानीय बुद्धिजीवी और युवाओं ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता से क्षेत्र के छात्रों में नई ऊर्जा आएगी।

Latest News

कांडी थाना में कल लगेगा 'थाना दिवस', जमीन और आपसी विवादों का मौके पर होगा निपटारा Kandi