एसडीएम के साथ क्षेत्र के पुस्तक विक्रेताओं का संवाद कल Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

एसडीएम के साथ क्षेत्र के पुस्तक विक्रेताओं का संवाद कल
गढ़वा। सदर अनुमंडल में नियमित रूप से आयोजित होने वाले "कॉफ़ी विद एसडीएम” कार्यक्रम की आगामी कड़ी में इस बार पुस्तक विक्रेताओं और स्टेशनर्स को आमंत्रित किया गया है। सदर एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम कल, मंगलवार को प्रातः 11 बजे अनुमंडल सभागार में आयोजित किया जाएगा।

एसडीएम ने बताया कि इस साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों से सीधा संवाद स्थापित करना, उनकी समस्याओं को समझना तथा समाधान के लिए त्वरित व व्यावहारिक पहल सुनिश्चित करना है। प्रत्येक सप्ताह किसी अलग समूह को आमंत्रित कर उनकी बातों को प्राथमिकता के साथ सुना जाता है।
उन्होंने कहा कि पुस्तक व्यवसाय से जुड़े लोगों के हितों, पुस्तकों की आपूर्ति, मूल्य नियंत्रण, शैक्षणिक सत्रों के दौरान आने वाली चुनौतियों तथा स्थानीय बाजार से जुड़े मुद्दों सहित सामाजिक कार्यों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके अलावा प्रशासन व पुस्तक विक्रेताओं के बीच बेहतर समन्वय पर भी विमर्श किया जाएगा। 
बता दें कि “कॉफ़ी विद एसडीएम” कार्यक्रम आमजन के साथ साझेदारीपूर्ण संवाद का एक प्रभावी मंच बन चुका है, और इसी क्रम में पुस्तक विक्रेताओं के साथ यह विशेष सत्र भी एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa