हवलदार जयप्रकाश यादव को उनकी सेवानिवृति उपरांत सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी। Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

 आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गढ़वा स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक, महोदय, श्री अमन कुमार(भा0पु0से0) के नेतृत्व में विदाई समारोह का आयोजन कर हवलदार जयप्रकाश यादव को उनकी सेवानिवृति उपरांत सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी। 
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक(मु0), गढ़वा(सुश्री यशोधरा), परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र गढ़वा(श्री संदीप कुमार) सहित पुलिस केंद्र गढ़वा एवं पुलिस अधीक्षक, कार्यालय गढ़वा तथा पुलिस मेंस एसोसिएशन के कई पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद रहे। विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों ने इनके साथ की गई अपनी सेवा को याद किया। 
इस दौरान परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र गढ़वा ने संबोधित करते हुए कहा कि गढ़वा पुलिस को अपनी निष्ठापूर्ण सेवा देने वाले हवलदार जयप्रकाश यादव अपने पूरे कार्यकाल में सरल स्वभाव, ड्यूटी के लिए समर्पित, अनुशासन और दायित्वों के प्रति समर्पण की मिशाल रहे, उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाती थी, वे उसे समय पर और पूरी ईमानदारी से निभाते थे। 
समारोह के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय एवं उपस्थित पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों ने उन्हें शॉल एवं अन्य उपहार भेंट कर भविष्य की शुभकामनाओं के साथ सम्मानित कर विदाई दी।

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa