वाहन चेकिंग में पकड़े गए वाहनों को छुड़ाने की पैरवी न करें, कागजात साथ रखें व हेलमेट पहनें — थाना प्रभारी जनार्दन राउत Dhurki

वाहन चेकिंग में पकड़े गए वाहनों को छुड़ाने की पैरवी न करें, कागजात साथ रखें व हेलमेट पहनें — थाना प्रभारी जनार्दन राउत
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय थाना क्षेत्र में इन दिनों यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान कई दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन जब्त होने पर उसे छुड़ाने के लिए किसी भी प्रकार की पैरवी लेकर थाने न आएँ। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी तरह की सिफारिश को स्वीकार नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारी राउत ने बताया कि चेकिंग के दौरान सबसे अधिक मामले बिना हेलमेट दोपहिया चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस न रखने, रजिस्ट्रेशन व बीमा दस्तावेज अधूरे होने और ओवरलोडिंग जैसे पाए गए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा कानून सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं, इसलिए इन्हें पालन करना हर चालक की जिम्मेदारी है। दुर्घटना की स्थिति में हेलमेट और सीट बेल्ट ही जीवन की रक्षा कर सकते हैं, इसलिए लोग इसे आदत बनाएं।
उन्होंने क्षेत्र के आम नागरिकों और वाहन चालकों से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे अपने वाहन के सभी आवश्यक कागजात—जैसे आरसी, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस और प्रदूषण प्रमाण पत्र—हमेशा साथ रखें। साथ ही दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें और ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें।
थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने यह भी कहा कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षित यातायात सभी की साझा जिम्मेदारी है, इसलिए नियमों का पालन कर स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Latest News

मछुआरों पर लगाए गए जुर्माने के विरोध में डीसी को सौंपा ज्ञापन, फाइन माफ करने व अलग स्थान देने की मांग Garhwa