वाल्मीकि चौबे को CGL में सफलता, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के रूप में जमशेदपुर में नियुक्ति Garhwa

वाल्मीकि चौबे को CGL में सफलता, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के रूप में जमशेदपुर में नियुक्ति


गढ़वा जिला अंतर्गत ग्राम मध्या पंचायत, हूर (झारखंड) के लिए गर्व का क्षण है। स्वर्गीय प्रसिद्ध नारायण चौबे के पौत्र एवं श्री कृष्ण मुरारी चौबे के पुत्र वाल्मीकि चौबे ने CGL परीक्षा उत्तीर्ण कर बड़ी सफलता हासिल की है। उन्हें असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर जमशेदपुर के लिए जॉइनिंग लेटर प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि वाल्मीकि चौबे इससे पहले नगर निगम मेदनी नगर में रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। कड़ी मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

इस उपलब्धि पर परिवारजनों में खुशी की लहर है। उनके चाचा श्री दया शंकर चौबे, रामलाल चौबे, श्याम सुंदर चौबे तथा भाई हरि शंकर चौबे, उमा शंकर चौबे और पंकज कुमार चौबे (वर्तमान में CRPF 172 बटालियन, गढ़वा में कार्यरत) ने हर्ष व्यक्त किया है। वहीं सोनू कुमार चौबे ने भी इस सफलता पर अत्यंत खुशी और प्रसन्नता जाहिर करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

क्षेत्रवासियों ने वाल्मीकि चौबे को बधाई देते हुए इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।

Latest News

वाल्मीकि चौबे को CGL में सफलता, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के रूप में जमशेदपुर में नियुक्ति Garhwa