ख्वाजा गरीब नवाज के 814 वें उर्स के मौके, पर मिलाद शरीफ़ का एहतेमाम किया गया। Sagma

ख्वाजा गरीब नवाज के 814 वें उर्स के मौके, पर मिलाद शरीफ़ का एहतेमाम किया गया।
रामानन्द प्रजापति 

सगमा 
सगमा प्रखण्ड क्षेत्र के सोनडीहा (दक्षिण) गांव में स्थित मस्जिद और मदरसा के ग्राउंड में ख्वाजा गरीब नवाज के 814 वें उर्स के मौके पर जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज कांफ्रेंस के द्वारा महफिलें मिलाद शरीफ़ का एहतेमाम किया गया, वहीं  उनके अकीदत और मोहब्बत में डेग़ के फतेहाखानी का भी एहतेमाम किया गया था। इस मौके पर बाहर से आए हुए शायर हजरत मौलाना फैजान रजा पल्लामवी साहब किब्ला, हजरत हाफिज व कारी फैजान रजा साहब किब्ला और हजरत मौलाना शकील साहब किब्ला के द्वारा बताया गया कि ख्वाजा गरीब नवाज के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपसी मोहब्बत, भाईचारा और मिलजुलकर रहने से ही समाज में अमन-चैन कायम किया जा सकता है। साथ ही सभी मौलानाओं ने देश में अमन, शांति और भाईचारे की सलामती के लिए विशेष दुआ की गई। साथ में  मोहब्बत में नातेपाक पेश किए  गए, वही यहां के ख़तीबे इमाम हजरत हाफीज व कारी इबादत रज़ा नूरी साहब क़िब्ला के द्वारा बेहतरीन तकरीर पेश किए गए और नारे तकबीर तथा नारे रिसालत के नारे भी लगाए गए। इस मौके पर गांव के इंतजामिया कमेटी के सदर डॉ यासीन अंसारी, जुबेर अहमद, महताब आलम, असफाक अंसारी, जावेद अंसारी, फिरोज़ अंसारी,उमर अली, मोहम्मद हुसैन,अनीस अंसारी, पूर्व सदर अख्तर हुसैन, सहित बुजुर्ग और बच्चे, नौजवान उपस्थित थे।

Latest News

कांडी थाना में कल लगेगा 'थाना दिवस', जमीन और आपसी विवादों का मौके पर होगा निपटारा Kandi