सदर अस्पताल में मनोज केसरी रूपा गंजी के सौजन्य से 75 सेट इनर प्रदान किया गया। Garhwa

जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के द्वारा स्थानीय सदर अस्पताल में के प्रसव विभाग एवं एस एन सी यू में नवजात बच्चों के लिए ग्रुप के ऑफिसर मनोज केसरी रूपा गंजी के सौजन्य से 75 सेट इनर प्रदान किया गया। 
मौके पर उपस्थित कुछ नवजात बच्चों के बीच गर्म कपड़ा इनर का वितरण भी किया गया बाकी सभी गर्म कपड़ा इनर प्रसव वार्ड इंचार्ज ममिता कुजूर को सोपा गया ताकि जो भी नवजात बच्चे जन्म ले उनको इस ठंड के मौसम में गर्म कपड़ा इनर प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर शिशुरोग विशेषज्ञ सह एस एन सी यू इंचार्ज डॉ शिशिर चंद्राकर का सहयोग सराहनीय रहा। उन्होंने जायंट्स ग्रुप द्वारा किए जा रहे इस पुण्य कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस ठंड मौसम में नवजात बच्चों को इससे काफी राहत मिलेगी।
 जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन सेन्ट्रल कमेटी सदस्य अजय कांत पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य, पर्यावरण, बेटी पढ़ाव बेटी पढ़ाव, स्वछता , ब्लड डोनेशन, अंग दान, मच्छरदानी वितरण, सड़क सुरक्षा आदि अनेकों क्षेत्र में जायंट्स गढ़वा सेवा करने के लिए पूरे वर्ष लगा रहता है, जो काफी सराहनीय है। 
उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व फेडरेशन अध्यक्ष विनोद कमलापुरी एवं एम पी केसरी, फेडरेशन उपाध्यक्ष नंदकुमार गुप्ता, यूनिट डायरेक्टर मनोज केसरी, जायंट्स ग्रुप गढ़वा के उपाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा,  सचिव मोजिबुद्दीन खान, वित्त निदेशक अशोक केसरी, मंदीप प्रसाद इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन संतोष मेहता एवं एस एन सी यू स्टॉफ नर्स सोनी कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Latest News

महर्षि वाल्मीकि और गोस्वामी तुलसीदास की परम्परा के वाहक थे रामानन्द सागर : नीरज श्रीधर स्वर्गीय Garhwa