गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
24वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता आज से
प्रतियोगिता का उद्घाटन कर्ता डीसी दिनेश यादव और एसपी अमन कुमार होगे
उद्घाटन मैच- बीएसकेडी पब्लिक स्कूल एवं ज्ञान भारती बेलचंपा के बीच
गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित होनी वाली 24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता आज से गोविंद हाई स्कूल के मैदान में शुरू होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन कर्ता होगे। संघ के संरक्षक अलख नाथ पांडे ने कहा कि यह प्रतियोगिता प्रदेश के सबसे बड़ा क्रिकेट प्रतियोगिता के रूप में जाना जाता है, जिसमें 53 टीम के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । यह प्रतियोगिता एक माह तक चलेगी,जिसका समापन 14 जनवरी को होगा। जिसमें जिले के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के बच्चे भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 24वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। प्रतियोगिता तीन ग्रुप मे आयोजित किया जाता है , ताकि विद्यालय के सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि जूनियर वर्ग में वर्ग आठवीं तक के बच्चे भाग ले रहे हैं। सीनियर वर्ग में वर्ग 10 तक के बच्चे वही लड़कियों के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण से संपन्न हो, इसके लिए पर्यवेक्षक और अंपायर पैनल तैयार कर लिया गया है।
