निःशुल्क चिकित्सा शिविर 21 दिसम्बर को, दवा और जाँच में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट Garhwa

निःशुल्क चिकित्सा शिविर 21 दिसम्बर को, दवा और जाँच में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट 
      हॉस्पिटल चेयरमैन डॉ कुलदेव चौधरी।
गढ़वा : चौधरी जेनरल एंड लकवा हॉस्पिटल, सोनपुरवा, गढ़वा के तत्वावधान में 21 दिसम्बर दिन रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें हृदय, मधुमेह, नस एवं लकवा रोग विशेषज्ञ डॉ पी के वर्मा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रागिनी अग्रवाल, फिजिशियन एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदेव चौधरी, जेनरल फिजिशियन डॉ के मंडल, डॉ अखलाक अहमद, डेंटल सर्जन डॉ जुली कुमारी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अभिषेक कुमार, आयुर्वेदिक फिजिशियन एवं पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ अतुल्य शंकर मिश्रा निःशुल्क परामर्श देंगे। साथ ही दवा एवं जाँच पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। गढ़वा जिला मुख्यालय में पहला लकवा हॉस्पिटल होगा जहाँ अत्याधुनिक आईसीयू, जेनरल वार्ड, आयुर्वेदिक पंचकर्म, फिजियोथेरेपी, दवाखाना, पैथोलॉजीकल जाँच एवं 24 घन्टे भर्ती की सुविधा उपलब्ध रहेगी। भर्ती मरीजों को रहने और खाने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। पूरी टीम के साथ न्यूरो फिजिशियन डॉ पी के वर्मा 24 घन्टे इमरजेसी सेवा प्रदान करेंगे। शिविर के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गढ़वा एसडीएम संजय कुमार पांडेय और वरिष्ठ चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ यासीन अंसारी होंगे। शिविर का उदघाटन सुबह 10 बजे होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा। इलाज कराने वाले लोगों से आग्रह है कि साथ में पुराना रिपोर्ट जरूर लेकर आएं। शिविर स्थल पर पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें ताकि आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Latest News

महर्षि वाल्मीकि और गोस्वामी तुलसीदास की परम्परा के वाहक थे रामानन्द सागर : नीरज श्रीधर स्वर्गीय Garhwa