साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी। प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची के होने वाले विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची की मैपिंग का कार्य जारी है। यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राकेश सहाय ने दी।
उन्होंने बताया कि कांडी प्रखंड में अंतिम बार विशेष सघन पुनरीक्षण वर्ष 2003 में किया गया था, जिसकी अंतिम मतदाता सूची पहले ही सार्वजनिक की जा चुकी है। वर्तमान में प्रखंड क्षेत्र के कुल 89 मतदान केंद्रों में से 9 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां संबंधित बीएलओ द्वारा अब तक 60 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण नहीं हो पाई है।
बीडीओ राकेश सहाय ने संबंधित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ से मुलाकात की तथा मैपिंग कार्य में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शीघ्र 90 प्रतिशत मैपिंग कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से भी अपील की कि वे विगत एसआईआर (2003) की मतदाता सूची में अपना नाम खोजने में बीएलओ का सहयोग करें, ताकि मैपिंग कार्य समय पर पूरा किया जा सके। बीडीओ ने कहा कि इस कार्य में सभी जनप्रतिनिधि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ से समन्वय स्थापित कर वंचित मतदाताओं की शीघ्र मैपिंग सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों को अलग से पत्र निर्गत किया गया है।
