सीआरपीएफ 172 बटालियन में विदाई समारोह, तीन सेवा निवृत्त जवानों को सम्मानपूर्वक दी गई विदाई Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

सीआरपीएफ 172 बटालियन में विदाई समारोह, तीन सेवा निवृत्त जवानों को सम्मानपूर्वक दी गई विदाई
गढ़वा।
सीआरपीएफ 172 बटालियन की ओर से कैंप परिसर में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें तीन सेवा निवृत्त कॉस्टेबल—ध्रुव मांझी, अश्विनी कुमार एवं जगदीश चंद्र—को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में बटालियन के अधिकारियों, जवानों और कर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और सेवा निवृत्त हो रहे जवानों के योगदान को स्मरण किया।
समारोह के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट अजय कुमार वर्मा ने तीनों सेवा निवृत्त जवानों को शॉल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवान देश की आंतरिक सुरक्षा की रीढ़ हैं और आज सेवा निवृत्त हो रहे जवानों ने अपने लंबे कार्यकाल में देश के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा दी है। उन्होंने बताया कि ध्रुव मांझी, अश्विनी कुमार और जगदीश चंद्र ने जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती के दौरान साहस, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया।
कमांडेंट वर्मा ने कहा कि सीआरपीएफ की सेवा अत्यंत चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरी होती है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों, विपरीत मौसम और लगातार तनाव के बीच जवानों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना पड़ता है। इसके लिए दीर्घ आत्मबल, कठोर अनुशासन और नियमित दिनचर्या के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक क्षमता को बनाए रखना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि सेवा निवृत्त जवानों ने इन सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया और संगठन की गरिमा को सदैव बनाए रखा।
उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्ति सेवा का अंत नहीं बल्कि जीवन की एक नई शुरुआत है। अब समाज और परिवार के लिए उनका अनुभव मार्गदर्शक साबित होगा। अंत में कमांडेंट अजय कुमार वर्मा ने तीनों सेवा निवृत्त जवानों के उत्तम स्वास्थ्य, सुखमय जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने भी सेवा निवृत्त जवानों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उनके योगदान की सराहना की। समारोह का समापन भावनात्मक माहौल में हुआ

Latest News

शांति निवास और जवाहर नवोदय फाइनल में Garhwa