झामुमो कार्यकर्ताओं ने नए बीडीओ सह सीओ सतीश भगत का किया स्वागत, विकास कार्यों पर हुई चर्चा
रामानन्द प्रजापति
सगमा : प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नए बीडीओ सह सीओ सतीश भगत से शिष्टाचार मुलाकात की। झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. हरिदास प्रसाद यादव के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र और बंशीधर जी की प्रतिमा भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान डॉ. यादव ने प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराया और जल्द समाधान की मांग रखी।
बीडीओ सतीश भगत ने भरोसा दिलाया कि प्रखंड में जो भी अधूरे विकास योजनाएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना ही उनकी पहली प्राथमिकता है, ताकि आम जनता को सीधा लाभ मिल सके।
इस मौके पर चन्द्रमाणि यादव, बसंत पाल, गोरख विश्वकर्मा (प्रखंड सचिव), राकेश पाण्डेय, हजारी प्रसाद यादव, ननंदू बैठा, कटहरकला पंचायत अध्यक्ष रमेश यादव, देवचन यादव, रामलखन बैठा, अजय राम, जीवराखन यादव, अहमद अंसारी, कामेश्वर राम, गणेशी बैठा, पवन सिंह, विनोद ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
