हत्याकांड के विरोध में आनंत सिंह का पुतला दहन, न्यालय सें फांसी की सजा की मांग Sagma

सगमा में ओबीसी समाज का आक्रोश: मोकामा हत्याकांड के विरोध में आनंत सिंह का पुतला दहन, न्यालय सें फांसी की सजा की मांग
गढ़वा जिले के सगमा प्रखंड क्षेत्र में आज ओबीसी समाज के लोगों ने बिहार के पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में हुए दुलारचन यादव हत्याकांड के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने एनडीए के विधायक प्रत्याशी आनंत सिंह का पुतला दहन कर अपना गुस्सा जाहिर किया।

इस विरोध कार्यक्रम का नेतृत्व ओबीसी समाज के प्रमुख समाजसेवी डॉ. हरिदास प्रसाद यादव ने किया। उनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के लोगों ने सगमा चौक पर एकत्रित होकर “आनंत सिंह मुर्दाबाद”, “आनंत सिंह को फांसी दो”, “जनता के हवाले करो हत्यारे को” जैसे नारे लगाते हुए पूरे क्षेत्र में प्रदर्शन किया।

डॉ. हरिदास प्रसाद यादव ने कहा कि मोकामा में पिछड़ा समाज के नेता और दलित-ओबीसी वर्ग के मसीहा दुलारचन यादव की निर्मम हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी आनंत सिंह खुलेआम लाइसेंसी हथियारों के साथ घूम रहे हैं, जो प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि कानून का सम्मान बना रहे।

वहीं समाज के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण यादव ने कहा कि जब आचार संहिता लागू है, तब इस तरह की गोलीबारी और हिंसक घटनाओं का अंजाम देना लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि आनंद सिंह जैसे अपराधी प्रवृत्ति के नेताओं को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं होना चाहिए। यदि दुलारचन यादव के हत्यारों को जल्द सजा नहीं मिली, तो ओबीसी समाज सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।. चन्द्रमणि यादव. खुरन यादव. मानिकचन यादव. विजय यादव. उदय प्रसाद यादव. वीरेंद्र यादव. विजय पासवान. कृपा शंकर गुप्ता. बसंत पाल. शुभाष यादव. चंद्रकांत यादव. देवचन प्रसाद यादव. समिम  अंसारी. कामेश्वर राम. लालबहादुर यादव.धनंजय यादव. चंदेश यादव. संजय पाल.आनंद यादव.एवं काफ़ी सख्या मे ओविसी समाज लोग मौजूद थे.
इस दौरान सगमा प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर न्याय की मांग की। लोगों ने कहा कि जब तक दुलारचन यादव के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं मिलती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। पूरे कार्यक्रम में ओबीसी समाज का आक्रोश साफ दिखाई दिया।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa