साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी -झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती को लेकर प्रखंड में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रखण्ड कार्यालय सहित प्रखण्ड के सभी 16 पंचायत सचिवालय व सभी सरकारी कार्यालय व विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में झारखंड राज्य के स्थापना दिवस का रजत जयंती समारोह मनाया गया, जिसमें आम बागवानी के लाभुक, बागवानी सखी, कूप निर्माण के लाभुक, मनरेगा मजदूर, तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले मनरेगा कर्मियों के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।
स्थापना दिवस् के अवसर पर मनरेगा बीपीओ सोनू कुमार के द्वारा झारखंड राज्य के बारे में बताया गया जिसमें झारखंड कैसे अलग हुआ झारखंड का विस्तार कैसे हुआ झारखंड राज्य में सरकार के द्वारा चल रहे योजनाओं पर चर्चा की गई। उधर प्रखण्ड के सभी पंचायत सचिवालय से मुखिया के अध्यक्षता में प्रभात फेरी निकाला गया।
जो पंचायत मुख्यालय के विभिन्न गलियों से होते हुए वापस कार्यालय पहुंच कर समाप्त हो गया।कांडी पंचायत कार्यालय में मुखिया विजय राम की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मनरेगा मजदूरों के बीच मुखिया ने जॉब कार्ड का वितरण किए।
मौके पर प्रखंड प्रमुख नारायण यादव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सोनू कुमार, धीरज कुमार पांडे के अलावा मुखिया विजय राम,सोनी देवी,पुरुषोत्तम कुमार रवि,आरती सिंह, पूजा कुमारी, शशि कुमारी ,कौशल्या देवी सहित पंचायत सचिव व अन्य मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।
