फरार वारंटी अभियुक्त के विरुद्ध घर पर इश्तिहार ढोल-नगाड़ा बजाकर चिपकाया गया। Kandi

गढ़वा/कांडी: - पुलिस ने शनिवार को कांडी थाना कांड संख्या 46/25 और 61/25 के 08 फरार वारंटी अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय के निर्देशानुसार सभी अभियुक्तों के घर पर इश्तिहार ढोल-नगाड़ा बजाकर चिपकाया गया।  
सभी अभियुक्त प्रखण्ड के ग्राम खरौंधा निवासी ऊदल यादव, दशरथ यादव, पागा यादव तीनों पिता राजेश्वर यादव, कबूतरी देवी पति राजेश्वर यादव, राजेश्वर यादव पिता स्वर्गीय बगेशी यादव, राहुल यादव उर्फ पागा यादव, दशरथ यादव दोनों पिता राजेश्वर यादव भुददीयादव पिता स्वर्गीय बगामी यादव का नाम शामिल है । इस संबंध में कांडी थाना एसआई रविशंकर मिश्रा, एएसआई आशीर्वाद महतो ने बताया कि सभी आरोपी अभियुक्त यदि 35 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो न्यायालय के निर्देशानुसार उक्त अभियुक्तों के घर कुड़की-जब्ती की जाएगी।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa