थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम ने छात्राओं से औपचारिक मुलाकात कर उनकी समस्या के बारे में पूछा Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम ने मंगलवार को राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी के नवी एवं दसवीं क्लास के छात्राओं से औपचारिक मुलाकात कर उनकी समस्या के बारे में पूछा 
साथ ही छात्राओं से कहा कि साइबर से बचने की जरूरत है किसी प्रकार के गलत लिंक पर क्लिक न करें। क्योंकि एक ग़लती से आपकी परिवार का गाढ़ी कमाई लुट सकता इसलिए आप सभी को सावधानी बरतने कि व अपराध से बचने की जरूरत है अंधविश्वास जैसे भूत,प्रेत भूत प्रेत नहीं होता है विद्यालय आने-जाने के क्रम में कोई भी मनचले लोग जानबूझकर परेशान करने की कोशिश करें तो वह अपने अभिभावक को इसका सूचना दें लज्जा के मारे नहीं छुपाएं या इसकी सूचना मुझे प्रदान करें मैं त्वरित कार्रवाई करूंगा साथ ही सभी छात्राओं से उन्होंने कहा कि सभी  छात्र छात्राओं को अपने-अपने घर पर अभिभावकों को बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन नहीं चलने की बात कहें ताकि सड़क दुर्घटना में लोगों की जान बच सके
 साथ ही थाना प्रभारी ने छात्र छात्राओं से पठन-पाठन संबंधी बच्चों के बीच जानकारियां दिया  मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन साहू, कांडी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार ,मौजूद थे।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa