सुबह से निकला अभय देर शाम तक घर वापस नहीं आया, परिजन परेशान Kandi

सुबह से निकला अभय देर शाम तक घर वापस नहीं आया, परिजन परेशान
कांडी: थाना अंतर्गत पतीला गांव निवासी बनारसी साहू के नाती सह रिंकू साहू के पुत्र अभय कुमार साहू रविवार की सुबह लगभग 8 बजे निकला, और रात 8 बजे तक घर नहीं आया है, जिससे परिजन काफी परेशान हैं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अभय कुमार कक्षा 5 में पड़ता है। अभय अपने साइकिल लेकर घर से बाहर करीब आठ बजे निकला है,अभय पैंट शर्ट पहना हुआ है। परिजनों के द्वारा आसपास काफी खोजबीन किया गया है। परिजन अभी थाना को सूचना नहीं दिए हैं। और अभी तक खोज बिल में जुटे हुए हैं। जबकि पिता बाहर 
अभय के परिजनों ने अपनी निवेदन पूर्वक कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को दिखाई दे तो मोबाइल नंबर 7208959081, 620 451 66 69,7463976149 पर कॉल कर जानकारी दें।

Latest News

कांडी थाना में कल लगेगा 'थाना दिवस', जमीन और आपसी विवादों का मौके पर होगा निपटारा Kandi