शिवरी गांव में बजरंगबली मूर्ति खंडन मामले में हुआ आपसी समझौता, चार दिन में नई मूर्ति स्थापित करने का वादा
साकेत मिश्रा की रिपोर्ट
कांडी – थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरिया पंचायत के शिवरी गांव स्थित बजरंगबली मंदिर में सोमवार को एक बाहरी युवक द्वारा मूर्ति खंडित करने की घटना के बाद मंगलवार को मामले का निपटारा आपसी समझौते के तहत किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक बाहरी युवक ने मंदिर में घुसकर बजरंगबली की मूर्ति को खंडित कर दिया था। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय, थाना प्रभारी अशफाक आलम तथा पुलिस बल मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को पकड़कर थाना ले गए।
मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रभुनाथ दुबे के मकान में ग्रामीणों और आरोपी युवक के गांव के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आपसी समझौता पत्र तैयार किया गया।
जांच के दौरान आरोपी की पहचान रविन्द्र सिंह उर्फ टुन्नु सिंह, पिता नरेश सिंह उर्फ अलबेला सिंह, ग्राम अधेरिया कला, पोस्ट कजरात नावाडीह, थाना हुसैनाबाद, जिला पलामू के रूप में हुई।
थाना प्रभारी अशफाक आलम ने घटना की जानकारी आरोपी के घरवालों को दी, जिसके बाद उपमुखिया राजेश सिंह, समझे आलम, और वार्ड सदस्य पप्पू बैठा थाना पहुंचे। दोनों पक्षों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि खंडित मूर्ति के बदले नई मूर्ति स्थापित की जाएगी।
नई मूर्ति की स्थापना 14 नवम्बर तक करने का वादा किया गया है। तय समय सीमा तक मूर्ति नहीं लगाने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
समझौते के समय जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, मनोज कुमार, प्रिंस कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
यह समझौता क्षेत्र में शांति बहाली और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
