पति की दूसरी शादी के बाद न्याय की गुहार लेकर थाने पहुँची पीड़िता Kandi

पति की दूसरी शादी के बाद न्याय की गुहार लेकर थाने पहुँची पीड़िता


कांडी थाना क्षेत्र के ग्राम लमारी कला निवासी महावीर विश्वकर्मा की पत्नी लीलावती देवी ने अपने साथ हुए अन्याय को लेकर कांडी थाना में लिखित आवेदन सौंपा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कानूनी कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की मांग की है।

पीड़िता लीलावती देवी ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2009 में हिंदू रीति-रिवाज से महावीर विश्वकर्मा (पिता– सुदामा विश्वकर्मा) के साथ हुई थी। शादी के बाद पति गुजरात में मजदूरी का काम करता था, लेकिन लगभग दो वर्ष पहले वह बिना किसी जानकारी के घर छोड़कर फरार हो गया।

लीलावती का आरोप है कि गुजरात में रहते हुए उसके पति ने किसी अन्य महिला से शादी कर ली, जिसके बाद से वह न तो उनसे और न ही उनकी दो बेटियों — मुस्कान कुमारी (13 वर्ष) और कोमल कुमारी (12 वर्ष) — से किसी प्रकार का संपर्क रखता है। जबकि वह अपने माता-पिता से नियमित बातचीत करता है।

पति की बेरुखी और दूसरी शादी के कारण लीलावती देवी और उनकी दोनों बेटियों को भरण-पोषण एवं शिक्षा के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि परिवार पूरी तरह बेसहारा हो गया है और लगातार आर्थिक तथा मानसिक संकट का सामना कर रहा है।

लीलावती देवी ने थाने में दिए आवेदन में पति पर दूसरी शादी कर धोखा देने और भरण-पोषण न करने का आरोप लगाते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता के पिता नरेश विश्वकर्मा और भाई धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने भी प्रशासन से इस मामले में तुरंत कदम उठाकर लीलावती को न्याय दिलाने की अपील की है।


Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa