फोटो-विजयी रसोईया को प्रशस्ति पत्र देते बीपीओ व अन्य।
फोटो-रसोईया द्वारा तैयार भोजन को चखते पदाधिकारी।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी- प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत मंगलवार को बीआरसी केंद्र कांडी में प्रखण्ड स्तरीय रसोईया सह सहायिका का कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में प्रखण्ड के आठ विद्यालय भाग लिया।जिसमें उत्क्रमित प्रावि कुरकुटा, मध्य विद्यालय कांडी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय घटहुआँ कला,उत्क्रमित प्रावि नारायणपुर, प्रावि भिलमा,पीएम श्री हाई स्कूल लमारी कला,हाई स्कूल डूमरसोता,उत्क्रमित प्रावि बनकट प्रतियोगिता में शामिल हुए। रसोइया द्वारा बनाए गए भोजन को निर्णायक मंडली द्वारा चख कर दो विजयी स्कूल का घोषणा किया गया। निर्णायक मंडली ने मध्य विद्यालय घटहुआँ कला व पीएम श्री उच्च विद्यालय लमारी कला को विजयी घोषित किया गया।बीपीओ रविन्द्र कुमार मेहता,एमडीएम प्रभारी रामाकांत प्रसाद,लेखापाल रौशन तिर्की, बीआरपी जय प्रकाश लाल ,सुनील कुमार,सीआरपी प्रभु राम,अरुण कुमार ने संयूक्त रूप से विजयी रसोइया को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।प्रखण्ड स्तर से विजयी स्कूल की रसोइया आठ नवम्बर को जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। मौके पर हेडमास्टर देवेन्द्र कुमार तिवारी, मदन मोहन राम,सुनील कुमार, रसोईया पिंकी देवी,कुसुम देवी,कांति देवी,सविता देवी,संगीता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।
