बिहार चुनाव को लेकर इंटर स्टेट बोर्डर से आवागमन को बंद किया गया
फोटो : सीमा पर अवस्थित सोन नदी।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : प्रखंड के इंटर स्टेट बॉर्डर पर लोगों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सीमावर्ती बिहार राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर कांडी प्रखंड से लगती हुई अंतर राज्यीय सीमा से होकर आवाजाही को बंद कर दिया गया है। यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है। इसकी जानकारी देते हुए कांडी थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम ने कहा कि कांडी प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर, बरवाडीह एवं बनकट घाट से सोन नदी पार करके बिहार से आवागमन को पूरी तरह रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोन नदी में नाव का परिचालन नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है।
मालूम हो कि बिहार राज्य में विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है। जिसमें सीमावर्ती रोहतास जिला का क्षेत्र भी शामिल है। चुनाव में इंटरेस्टेट डिस्टरबेंस को लेकर यह कदम सावधानी के तौर पर उठाया गया है।
