गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा ने लातेहार को पराजित किया
लोहरदगा जिला में चल रहे अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में गढ़वा का मुकाबला लातेहार जिला के साथ हुआ। जिसमें गढ़वा की टीम ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के शुरुआती दौर से ही गढ़वा के खिलाड़ी ने लातेहार की रक्छापंती को तोड़ते हुए गोल की झड़ी सी लगा दी। मैच के 5वें मिनट में ही सहेंदर लकड़ा ने टीम के लिए शानदार गोल कर 1-0की बढ़त दिला दी, तत्पश्चात उनके विरोधी टीम शानदार खेल दिखाते हुए लातेहार की टीम भी 9 वें मिनट में स्कोर को बराबरी पर ला खड़ा किया । फिर गढ़वा की टीम शानदार मूभ बनाते हुए मैच के 15वे और21वें मिनट में लेफ्ट इन के खिलाड़ी रोमारियो लकड़ा के द्वारा लगातार 2 गोल कर टीम की बढ़त को 3-1 करके टीम की स्थिति को मजबूत कर दिया। इस तरह मध्यांतर के ठीक पहले गढ़वा की टीम ने क्रमशः शानदार खेल प्रदर्सन करते हुए मैच के 39 वें मिनट में टीम की ओर से सहेंदर लकड़ा ने अपने कोटे के दूसरे गोल कर टीम स्कोर4-1कर दिया। मध्यांतर के बाद का खेल और भी रोमांचक मैच देखने को मिला लातेहार की टीम भी करारा प्रहार करते हुए और एक गोल कर मैच के 42 वे मिनट में स्कोर का लेबल को 4-2 कर दिया । गढ़वा के खिलाड़ी भी पीछे नहीं, मैच के 60वें मिनट में ही बॉल को लेकर आगे बढ़ते हुए गढ़वा के तेजतर्रार खिलाड़ी लातेहार की टीम को पछाड़ते हुए गढ़वा के मोहन कुमार ने और एक गोल कर टीम का स्कोर 5-2 कर दिया इस तरह मध्यांतर के बाद गढ़वा की टीम ने मैच को एक तरफा करते हुए मैच लास्ट और अंतिम क्षणों में टीम के रूपेश मांझी ने एक गोल कर गढ़वा की टीम लातेहार की टीम को 6-2से परास्त कर अगले चक्र में प्रवेश किया। जिसका अगला मुकाबला 14/11/2025 को पलामू और लोहरदगा के बीच विजेता टीम से होगा । टीम कोच-जेम्स बड़ा, टीम मैनेजर कंचन कुमारटीम को शुभकामना देते हुए गढ़वा जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा कार्यकारी सचिव अरविंद कुमार कोषाध्यक्ष जगन्नाथ राम संरक्षक अमृत शुक्ला रेखा चौबे अनीता दत्त राकेश पाल गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी विजय केसरी मनीष केसरी मदन केशरी पंकज केसरी ओमप्रकाश तिवारी उमेश सहाय सतेंद्र यादव सुशील तिवारी विकास पांडे अजय कांत राजेश पांडे किशोर कुणाल धर्मेंद्र पाल चंद्र बहादुर सिंह रमाशंकर सिंह कौशलेश तिवारी शमशाद अहमद प्रदीप कुमार ओम प्रकाश गुप्ता अतुल राम भरद्वाज संतोष मिश्रा प्रवेश तिवारी धनन्जय पासवान कमलेश कुमार गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह उपाध्यक्ष डॉ पंकज प्रभात आदि ने बधाई दी
