गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
एसडीएम ने ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ शिविरों का किया निरीक्षण
आवेदकों को पावती देना हर हाल में सुनिश्चित करें : एसडीएम
गढ़वा शुक्रवार को जिलेभर में प्रारंभ हुए आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों में आयोजित नागरिक सेवा शिविरों का सदर एसडीएम संजय कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने डंडा, मेराल एवं सदर प्रखंड के शिविरों में पहुंचकर शिवरों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल, शिकायत निवारण व्यवस्था तथा आवेदनों के संकलन की स्थिति की सरसरी तौर पर समीक्षा भी की।
एसडीएम ने बताया कि इस बार शिविरों की मुख्य थीम “राइट टू सर्विस” है। इसलिए सभी व्यवस्थाओं को सेवा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप संचालित करना आवश्यक है। उन्होंने शिविर में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिया कि शिविरों में आने वाले प्रत्येक आवेदन के बदले आवेदक को पावती (Acknowledgement) अनिवार्य रूप से दी जाए, क्योंकि राइट टू सर्विस ऐक्ट के अंतर्गत पावती देना प्रशासनिक जवाबदेही का पहला चरण है। पावती की तिथि से ही यह निर्धारित होता है कि संबंधित सेवा देने में विभाग ने कुल कितना समय लिया।
एसडीएम संजय कुमार ने मेराल प्रखंड के पूर्वी ओखरगड़ा, सदर प्रखंड के भरटिया तथा डंडा प्रखंड के डंडा पंचायत में आयोजित शिविरों में पहुँचकर मौके पर मौजूद अधिकारियों, कर्मियों तथा जनप्रतिनिधियों से आवेदनों की प्रकृति एवं निस्तारण की प्रगति जानी। इस दौरान संबंधित प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मुखिया, वार्ड सदस्य, अन्य कर्मी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
इन शिविरों में कई आवेदकों को ऑन-द-स्पॉट सेवाएँ भी प्रदान की गईं। उदाहरणस्वरूप, कुछ पात्र आवेदकों के जाति प्रमाण-पत्र और अन्य प्रमाणपत्र मौके पर ही तैयार कर निर्गत किए गए। कई नागरिकों के ऑनलाइन आवेदन भी मौके पर करवाए गए।
