गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
उपायुक्त ने जनसुनवाई के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं
प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निदेशित
उपायुक्त गढ़वा दिनेश यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनसुनवाई में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम सदर प्रखंड के टंडवा अंतर्गत वार्ड नंबर 19 के निवासी रामाशीष महतो ने उपभोग की क्षमता से अधिक बिजली बिल आने की शिकायत की है। उन्होंने आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि माह अक्टूबर में अचानक से उनकी बिजली बिल में वृद्धि करते हुए 10589 रुपए का बिजली बिल चार्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि 200 यूनिट बिजली फ्री होने के कारण माह अक्टूबर के पूर्व वाले महीने में एवं अक्टूबर के बाद वाले महीने में भी उनकी बिजली बिल शून्य रहती है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग में इसकी शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बिजली मीटर में तकनीकी खराबी होने की शंका जताई है तथा उपायुक्त से बिजली मीटर की जांच कराने हेतु अनुरोध किया है। चिनिया प्रखंड के छतैलिया निवासी द्वारिका नाथ सिंह, मुनेश्वर सिंह एवं दिनेश सिंह आदि ने आवेदन समर्पित करते हुए राशन कार्ड निर्माण में आ रही समस्या के समाधान हेतु अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि वे सभी एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं तथा राशन कार्ड निर्माण हेतु प्रखंड स्तर से कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी है एवं जिला स्तर पर राशन कार्ड निर्माण की प्रक्रिया लंबित है। अतः सभी ने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि जिला स्तर पर लंबित पड़े राशन कार्ड को निर्गत कराने की कृपा की जाए। डंडा प्रखंड के भीखही निवासी प्रेम चौधरी ने अपने भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि विपक्षी बंधु चौधरी द्वारा लगातार उनकी भूमि पर अतिक्रमण किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से निर्णय आ चुका है परंतु विपक्षी द्वारा इसे न मानकर अतिक्रमण का कार्य किया जा रहा है। अतः उन्होंने उपायुक्त से अपने भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं न्यायोचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। रंका प्रखंड के गौरगड़ा निवासी के ग्रामीणों ने आवेदन समर्पित करते हुए सरकारी भूमि पर अवैध रूप से दखल कब्जा करते हुए पत्थर खुदाई एवं क्रशर मशीन बैठने की शिकायत की है। साथ ही उन्होंने इसे पर्यावरण संबंधी नुकसान होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि गांव के ही विनोद गुप्ता एवं अन्य ने गैर मजरुआ भूमि पर अवैध रूप से दखल कब्जा करके माईनिंग हेतु लाइसेंस प्राप्त कर क्रशर मशीन बैठाया गया है एवं पत्थर खुदाई किया जाता है जिससे आसपास के पर्यावरण का काफी नुकसान होता है। अतः ग्रामीणों ने उक्त मामले की जांच कराते हुए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
