गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा: शहर के रंका रोड स्थित साई नेत्रालय एंड हॉस्पिटल चश्मा घर में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत साई नेत्रालय एंड हॉस्पिटल चश्मा घर रंका रोड में 26 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया गया। इसके बाद उन्हें निःशुल्क भोजन देने के साथ ही चश्मा भी उपलब्ध कराया गया। मौके पर साई नेत्रालय एंड हॉस्पिटल के निदेशक तौकीर अहमद ने कहा कि साई नेत्रालय एंड हॉस्पिटल में पिछले कई दिनों से नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जा रहा है। इस मोतियाबिंद कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों का बिना पैसे का ऑपरेशन कर उन्हें चश्मा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिला अंधापन नियंत्रण समिति गढ़वा के तत्वावधान में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद के मरीज साईं नेत्रालय एंड हॉस्पिटल चश्मा घर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराते हैं। वहीं आंख की जांच के बाद ऑपरेशन किया जाता है। इसके लिए मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि आंखें इंसान के शरीर का सबसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण अंग है। जो हमें ये दिखाती है कि ये दुनिया कितनी खूबसूरत है। वहीं इसमें कितने रंग भरे हैं। इसलिये शरीर के इस बेशकीमती अंग की समुचित देखभाल भी जरूरी है। इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल के अध्यक्ष डॉ अर्जुन विश्वकर्मा, साई नेत्रालय एंड हॉस्पिटल के निदेशक तौकीर अहमद, डॉक्टर अनुज तिवारी, अजहर रेहान, नीतू एवं संरक्षक तनवीर अहमद उपस्थित थे।
