भारत की महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप विजय पर फिट्स स्किल सेंटर गढ़वा में उत्सव का आयोजन। Garhwa

भारत की महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप विजय पर फिट्स स्किल सेंटर गढ़वा में उत्सव का आयोजन। 
मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत संचालित कौशल विकास केंद्र फिट्स स्किल सेंटर गढ़वा में टीम इंडिया की जीत की खुशी का इजहार करते हुए छात्राओं ने तिरंगा और  पोस्टर हाथ में लेकर जश्न मनाया क्रिकेट थीम पर सजावट और उत्साह पूर्वक कार्यक्रम किए गए प्रेरणादायक भाषण और चर्चा की गई , यह उत्सव केवल जीत का जश्न नहीं था बल्कि या महिलाओं की शक्ति आत्मविश्वास और सफलता की प्रेरणा का प्रतीक बना केंद्र की छात्राओं ने संदेश दिया कि अगर हौसला हो तो कोई सपना अधूरा नहीं रहता इस अवसर पर केंद्र प्रबंधक प्रमोद चौधरी ने छात्रों को यह सिखाया कि खेल केवल मैदान तक सीमित नहीं है यह जीवन में आगे बढ़ने का साहस देता है भारत की महिला क्रिकेट टीम की जीत हमारे सभी छात्रों को प्रेरित किया  है हर लड़की में एक चैंपियन छिपा है उसे बाहर लाने की जरूरत है , 
कार्यक्रम में प्लेसमेंट हेड गोपाल कुमार प्रशिक्षिका प्रतिमा कुमारी रुपलता कुमारी काजल कुमारी अदिति कुमारी  ममता देवी अरुण कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa