एसडीएम ने स्कूल में ली फिजिक्स और केमिस्ट्री की क्लास Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

एसडीएम ने स्कूल में ली फिजिक्स और केमिस्ट्री की क्लास
गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने आज टंडवा स्थित पीएम श्री सेंट्रल स्कूल का दौरा किया। विद्यालय पहुँचकर उन्होंने कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया और उनकी पढ़ाई-लिखाई की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

एसडीएम ने बच्चों से सहज माहौल में पूछा कि उन्हें किस विषय या टॉपिक को समझने में सबसे अधिक कठिनाई हो रही है। छात्रों ने बताया कि भौतिकी (फिजिक्स) में विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव (Magnetic Effect of Current) और रसायन ( केमिस्ट्री) में हाइड्रोकार्बन के आईयूपीएसी नामकरण को समझना उन्हें जटिल लगता है।
इस पर एसडीएम संजय कुमार ने बिना किसी औपचारिकता के वहीं कक्षा में शिक्षक की भूमिका निभाई। उन्होंने लगभग एक घंटे तक बच्चों को इन दोनों विषयों को बेहद सरल भाषा और तर्कपूर्ण उदाहरणों से समझाया। मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करंट समझाने के लिए उन्होंने बोर्ड पर चित्र बनाकर अवधारणा स्पष्ट की और छात्रों को प्रयोगशील बनने के लिए प्रेरित किया। वहीं रसायन शास्त्र में आईयूपीएसी नामकरण को आसान विधि से समझाया।
उन्होंने बच्चों से कहा कि विज्ञान कोई कठिन विषय नहीं, बल्कि यह जीवन को तर्कपूर्ण समझने का सबसे सुंदर तरीका है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कठिन लगने वाले विषयों को यदि जिज्ञासा और नियमित अभ्यास के साथ पढ़ा जाए तो वे बेहद रोचक और आसान बन जाते हैं।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एसडीएम को अपने बीच शिक्षक के रूप में पाकर अत्यंत उत्साह और प्रेरित महसूस किया। विद्यालय के शिक्षकों ने भी अनुरोध किया कि वे भविष्य में भी समय-समय पर विद्यालय आकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते रहें।
कार्यक्रम के अंत में एसडीएम संजय कुमार ने बच्चों को मेहनती छात्र, अच्छा इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि अच्छे अंक ज़रूरी हैं, लेकिन सबसे अधिक महत्वपूर्ण है अच्छा आचरण और जीवन में अनुशासन।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa