साकेत मिश्रा की रिपोर्ट
कांडी: दुकान का स्टाफ 85 हजार रुपये लेकर फरार, पुलिस जांच में जुटी
कांडी थाना क्षेत्र के कांडी निवासी बर्तन व्यवसायी अनिल प्रसाद के साथ मंगलवार सुबह बड़ी धोखाधड़ी की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, उनके ही दुकान का स्टाफ परदेसी उरांव, पिता बुधेश्वर उरांव, निवासी कुमाड़ी (थाना बिशुनपुर, जिला गुमला) दुकान के दराज में रखे 85 हजार रुपये लेकर फरार हो गया।
घटना 18 नवम्बर सुबह करीब 7 बजे की है। पीड़ित अनिल प्रसाद ने बताया कि उन्होंने रोज की तरह सुबह दुकान की चाबी परदेसी उरांव को देकर दुकान खोलने को कहा। परदेसी ने दुकान तो खोल दिया, लेकिन दराज में रखी नकदी निकालकर दुकान खुला छोड़कर फरार हो गया।
अनिल प्रसाद ने आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ गढ़वा व मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन तक खोजबीन की, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने कांडी थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में थाना प्रभारी रॉबिन उरांव ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
घटना से स्थानीय व्यापारियों में भी चिंता का माहौल है।
