गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा: चंद्रवंशी समाज के आराध्य देव महाराज जरासंध जी की 5228वीं जयंती शनिवार को गढ़देवी मोहल्ला स्थित जरासंध भवन में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व ऋषभ चंद्रवंशी ने किया।
कार्यक्रम में समाज के संरक्षक श्रवण चंद्रवंशी, रामदेव चंद्रवंशी, जमुना चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। वक्ताओं ने महाराज जरासंध जी के अद्वितीय इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे अखंड भारत के सम्राट थे और उन्होंने लगभग पाँच हजार वर्षों तक शासन किया। वे मल्ल युद्ध के महान ज्ञाता थे तथा उनके पास हजारों हाथियों का बल था। कहा गया कि महाराज जरासंध शिवपुत्र थे और एक परोपकारी शासक के रूप में समाज में न्याय और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते थे।
चंद्रवंशी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी ने कहा कि महाराज जरासंध जी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को परस्पर सहयोग और एकता की भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
मौके पर सोनू चंद्रवंशी, गौतम चंद्रवंशी, राकेश चंद्रवंशी, प्रवीण चंद्रवंशी, कर्ण कृष्ण चंद्रवंशी, आनंद चंद्रवंशी, अंशु चंद्रवंशी, सूरज चंद्रवंशी, छोटू चंद्रवंशी, हरेंद्र चंद्रवंशी, हैप्पी चंद्रवंशी, पवन चंद्रवंशी, मंटू चंद्रवंशी, राजन चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा उपस्थित रहे।
