गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
24 नवंबर को गढ़वा जिले में होगा बालिका अस्मिता लीग एथलेटिक्स का आयोजन
देश के 300 जिलों समेत गढ़वा जिले में बालिका टेलेंट खोज को लेकर किया जा रहा आयोजन*
खेल एवं युवा मामले ,भारत सरकार (साई )द्वारा भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली तथा झारखंड एथलेटिक्स संघ के अधिनस्थ संबद्ध गढ़वा जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा साईं के सहयोग से अस्मिता लीग (बालिका ) एथलेटिक्स का आयोजन रामा साहू स्टेडियम, गढ़वा में 24 नवंबर को प्रातः 09:00 बजे से किया जाएगा। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को साईं द्वारा प्रदत मेडल, सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा ।
इस प्रतियोगिता में किसी भी संस्था, क्लब, सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय के छात्रा खिलाड़ी भाग ले सकती हैं।
अस्मिता एथलेटिक्स लीग का मुख्य उद्देश्य युवा बालिका खिलाड़ियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने,उनका चयन कर राष्ट्रीय मानचित्र पर लाना है।
*जन्म तिथि*
बालिका अंडर 14 वर्ष - *21.12.2011 से 20.12.2013*
बालिका अंडर 16 वर्ष - *21.12.2009 से 20.12.2011*
*स्पर्धा*
*बालिका अंडर 14 वर्ष*
1.*ट्रायथलन ग्रुप ए*
60 मीटर
लंबी कूद (5 मीटर एप्रोच)
ऊंची कूद (सीजर)
2.*ट्रायथलन ग्रुप बी*
60 मीटर
लंबी कूद (5 मीटर एप्रोच)
बैक थ्रो (1किलो शॉटपुट)
3..*ट्रायथलन ग्रुप सी*
60 मीटर
लंबी कूद (5 मीटर एप्रोच)
600 मीटर
4.किड्स जेवलिन (5 मीटर रनवे )
*बालिका अंडर 16 वर्ष*
1.60 मीटर
2.600 मीटर
3.ऊंची कूद (सीजर)
4.लंबी कूद (5 मीटर एप्रोच)
5.शॉटपुट (स्टैंडिंग 3 केजी)
6.डिसकस थ्रो (1केजी)
7.जेवलिन थ्रो (10 मीटर एप्रोच 500 ग्राम)
