ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, गढ़वा ने 15वीं आरएसएजे रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में लहराया परचम Garhwa

ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, गढ़वा ने 15वीं आरएसएजे रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में लहराया परचम!
गढ़वा। टंडवा, नारायणपुर स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, गढ़वा के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया है। इन बच्चों ने रांची के खेलगांव में आयोजित 15वीं आरएसएजे रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर पदक जीतकर स्कूल का गौरव बढ़ाया। कहते हैँ जहाँ चाह है वहाँ राह है। इस विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र मे अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन दिखाकर सफलता प्राप्त कर रहे हैँ।  विद्यालय प्रबंधन के अथक प्रयास और प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों के सकारात्मक प्रयास से यहाँ के विद्यार्थी सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हो रहे हैँ। 
चैम्पियनशिप में पदक विजेता छात्रों की सूची इस प्रकार है --

कक्षा प्रेप ‘लोटस’ सैमुअल लकड़ा  ने स्वर्ण पदक हासिल किया।कक्षा V ‘रोज़’ के मोहित कुमार द्विवेदी ने कांस्य पदक तथा कक्षा II ‘रोज़’के शार्थक कुमार ने कांस्य पदक हासिल. किया।
इन प्रतिभाशाली स्केटर्स ने उत्कृष्ट कौशल, समर्पण और खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और सबका दिल जीत लिया।
बताते चलें की यह विद्यालय गढ़वा वासियों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। विद्यालय की शिक्षा प्रणाली व्यवस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास का एक शशक्त माध्यम है। नये सत्र 2026-27 के लिए नामांकन प्रारम्भ हो चुका है। सिमित सीटों के कारण लोग यथाशीघ्र अपने बच्चों का नामांकन करवाने विद्यालय पहुँच रहे हैँ। इसका एकमात्र कारण है विद्यालय मे बौद्धिक, शैक्षणिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास तथा उच्च  कोटि के बाहर से आये शिक्षकों की व्यवस्था और विद्यालय प्रबंधन का मजबूत नेतृत्व।  कई प्रतियोगी परिक्षाओं के आयोजन से यहाँ के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के मौक़े मिलते रहते हैँ।
इन छात्रों को विद्यालय के खेल शिक्षक श्री दिरेन्द्र कुमार (स्कूल ट्रेनर) एवं श्री योगेश कुमार (एक्सटर्नल ट्रेनर) के कुशल निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त हुआ, जिनके निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विद्यालय के निदेशक श्री अनुप कुमार सोनी, सचिव श्री आलोक कुमार सोनी, प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, प्राचार्य  श्री भाष्कर बाला चंदरुडू तथा समस्त शिक्षकगणों ने विजेता छात्रों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa