कांडी में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा द्वारा सफल रक्तदान शिविर, 11 लोगों ने किया रक्तदान
कांडी। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा की ओर से झारखंड राज्य के पच्चीसवें वर्षगांठ पर मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी के तहत कांडी में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर कांडी के बीडीओ श्री राकेश सहाय सहित कुल 11 लोगों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखायी। शिविर में जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी, उनके पति दिनेश जी, पूर्व मुखिया लखन प्रसाद, और नरेंद्र प्रसाद की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा में वृद्धि की।
रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से संदीप कुमार गुप्ता (कर्मचारी, कांडी), सोनू कुमार (BPO), अजीत कुमार (ब्लॉक नाजीर), और राजू कुमार सिंह (आपूर्ति कार्यालय) शामिल रहे। इन सभी ने न सिर्फ रक्तदान किया, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने में भी सराहनीय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान कांडी बीडीओ श्री राकेश सहाय ने कहा—
“रक्तदान केवल सामाजिक कर्तव्य नहीं, बल्कि जीवनदान का अवसर है। हमें इस तरह के कार्यक्रमों में हमेशा सक्रिय रहकर सहयोग करना चाहिए।”
शिविर का संचालन और समन्वय डिस्ट्रिक्ट एडमिन अमन गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि शिविर की सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित हों और रक्तदान प्रक्रिया सुरक्षित रहे।
मेडिकल टीम ने सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए रक्त संग्रह किया। इस दौरान ब्लड बैंक तकनीशियन रुपदेव जी, दया ठाकुर, तथा एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के चालक सुजीत भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, गढ़वा जिला के चेयरमैन डॉ. एम. पी. गुप्ता, वाइस चेयरमैन विनोद कमलापुरी, एवं सचिव डॉ. ज्वाला प्रसाद सिंह ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
यह रक्तदान शिविर इस बात का प्रतीक है कि स्थानीय प्रशासन और नागरिक एकजुट होकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। रक्तदान जैसे महान कार्य से न सिर्फ जरूरतमंदों की जान बचती है बल्कि समाज में सहयोग और मानवता की भावना भी मजबूत होती है।
