बंशीधर नगर से चुनमुन की रिपोर्ट
थाना प्रभारी की तत्परता से एक वर्ष बाद युवक को मिला अपना खोया मोबाइल, लौटी मुस्कान
बंशीधर नगर:-तकनीकी दक्षता और पुलिस की सक्रियता का उदाहरण पेश करते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की पहल पर एक वर्ष पूर्व गुम हुआ मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल मालिक को सौंपा गया। इस कदम से थाना क्षेत्र में पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास और गहरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पिपरी कला, थाना विशुनपुरा निवासी ओम प्रकाश पाल, पिता राजेंद्र पाल, का मोबाइल फोन लगभग एक वर्ष पूर्व बंशीधर नगर बस स्टैंड के आसपास कहीं गुम हो गया था। काफी खोजबीन के बावजूद मोबाइल का पता नहीं चल सका। बाद में उन्होंने इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई थी।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रैकिंग प्रक्रिया शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने मोबाइल को भवनाथपुर क्षेत्र से बरामद करने में सफलता हासिल की।
शुक्रवार को बरामद मोबाइल को विधिवत रूप से उसके मालिक ओम प्रकाश पाल को सौंप दिया गया।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया यह मोबाइल CEIR पोर्टल की सहायता से बरामद किया गया है। कोई भी व्यक्ति जिसका मोबाइल गुम या चोरी हो जाए, वह www.ceir.gov.in पोर्टल पर इसकी जानकारी अपलोड कर सकता है। यह पोर्टल मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने में अत्यंत उपयोगी है।
इस सराहनीय पहल से स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर प्रसन्नता है। लोगों ने थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और पारदर्शिता को और मजबूती प्रदान करते हैं
