छठ महापर्व को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, पुलिस निरीक्षक ने किया विभिन्न घाटों का निरीक्षण Shri Banshidhar nagar

बंशीधर नगर से चुनमुन की रिपोर्ट

छठ महापर्व को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, पुलिस निरीक्षक ने किया विभिन्न घाटों का निरीक्षण
बंशीधर नगर:- आस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न हो, इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में राजा पहाड़ी छठ घाट, अहिपुरवा छठ घाट एवं गोसाईं बाग छठ घाट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की सफाई, लाइट व्यवस्था, सुरक्षा घेराबंदी एवं जलस्तर की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद छठ पूजा कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाए। जहां पानी गहरा है, वहां ट्यूब लगाई जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही चारों तरफ रस्सी लगाकर सुरक्षा घेरा तैयार करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस निरीक्षक ने कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहती है, इसलिए प्रशासन और पूजा कमेटी के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि पर्व के दौरान पुलिस बल की विशेष तैनाती, गश्ती दल और निगरानी टीम भी सक्रिय रहेगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और छठ व्रतियों को पूर्ण सुविधा एवं शांति का वातावरण प्रदान करने में मदद करें। पुलिस प्रशासन ने विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से इस वर्ष भी छठ महापर्व शांतिपूर्ण, सुरक्षित और श्रद्धा के साथ संपन्न होगा।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa