मुखिया प्रतिनिधि ने किया भक्ति जागरण का शुभारंभ Sagma

मुखिया प्रतिनिधि ने किया भक्ति जागरण का शुभारंभ
सगमा प्रखण्ड क्षेत्र के सोनडीहा शिव मंदिर के प्रांगण में लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर भक्ति जागरण का शुभारम्भ किया। भक्ति जागरण से पहले आए मुख्य अतिथि को अंग वस्त देकर सम्मानित किया है। वहीं पंडित राम जन्म चौबे के द्वारा वैदिक मंत्रों उचार्न के द्वारा माता लक्ष्मी पूजा पाठ किया है। उसके बाद सोनडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत यादव एवं उनके सहयोगी के साथ  फीता काट कर और नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया।
 वही संबोधिक करते हुए मुखिया प्रतिनिधि के कहा कि हमारे क्षेत्र विधायक अनंत प्रताप देव जी का अस्वस्थ रहने के कारण हम सबों के बीच में नहीं आ सके लेकिन वे वही से सभी लोगों से अपना आशीर्वाद मांगे हैं और हम चाहेंगे कि आप लोग अपना आशीर्वाद हमारे विधायक जी को  दे ताकि स्वस्थ होकर आप सबों के बीच में आएंगे। हम सब सभी उनको स्वस्थ  होने के लिए माता लक्ष्मी के आर्शीवाद मागते हैं।
 वहीं कमिटी के लोगों को दिपावली के शुभकामनाए देते हुए, कमिटी को अपना सहयोग राशि भेजें है। उसके बाद रंगारंग कार्यक्रम किया है। भोजपुरी गायक नरेन्द्र अनमोल व भोजपुरी गायिका पिंकी सिन्हा और उसके सहयोगी प्रदीप कुमार के द्धारा एक से बढ़कर एक भक्ति गाना गाकर दर्शको का मन मोह लिया। 
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि दशरथ बैठा, गौरी शंकर यादव, कमलेश चंद्रवंशी, दुलेश्वर यादव, बुद्धि यादव, इंद्रमण चंद्रवंशी, सुनील ठाकुर, दिनेश यादव, शिवकुमार यादव, सूरज कुमार, रामाकांत यादव, सत्यम यादव, अरुण ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa