छठ महापर्व पर पुत्तुर गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामसुंदर यादव के सौजन्य से भव्य देवी जागरण का होगा आयोजन Sagma

छठ महापर्व पर  पुत्तुर गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामसुंदर यादव के सौजन्य से भव्य देवी जागरण का आयोजन
सगमा(गढ़वा):​लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर, सगमा प्रखंड अंतर्गत पुत्तुर गांव में एक अत्यंत भक्तिमय आयोजन होने जा रहा है। पुत्तुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामसुंदर यादव के पुनीत सौजन्य से पुत्तुर स्कूल के प्रांगण में एक भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया है।
​भूपेंद्र कुमार यादव उर्फ मंटू गुरुजी और श्रीकांत यादव ने इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि छठ महापर्व के शुभ अवसर पर यह धार्मिक आयोजन 27 अक्टूबर दिन सोमवार की रात्रि में संपन्न होगा।

​इस भव्य देवी जागरण में प्रसिद्ध कलाकार रवि भाई अपनी पूरी टीम के साथ अपनी प्रस्तुति देने के लिए पुत्तुर स्कूल के प्रांगण में आ रहे हैं। रवि भाई की टीम में विशेष रूप से बिहार और बनारस जैसे सांस्कृतिक केंद्रों से चलकर आ रही चार प्रतिभाशाली गायिकाएं भी शामिल हैं, जो अपने मधुर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगी। भजन संध्या के साथ-साथ, दर्शकों के लिए आकर्षक झांकियों का भी प्रस्तुतीकरण किया जाएगा, जो कार्यक्रम को और भी मनोरम बनाएगा।

​रवि भाई ने स्वयं एक वीडियो संदेश जारी करते हुए इस कार्यक्रम के लिए अपनी तीव्र उत्सुकता व्यक्त की है। उन्होंने सगमा प्रखंड और आसपास के क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं और संगीत प्रेमियों से पुरजोर अपील की है कि वे इस देवी जागरण में भारी से भारी संख्या में पहुँचकर एक से बढ़कर एक भजनों और झांकियों के साथ इस भक्तिपूर्ण आयोजन का भरपूर आनंद लें।
​इस देवी जागरण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन झामुमो नेता दीपक प्रताप देव के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया जाएगा।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa