लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर सोनडीहा में होगा रंगारंग भक्ति जागरण Sagma

लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर सोनडीहा में होगा रंगारंग भक्ति जागरण 
सगमा : सगमा प्रखण्ड क्षेत्र के सोनडीहा गांव में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर भोजपुरी गायक नरेंद्र अनमोल वह भोजपुरी गायिका पिंकी सिन्हा का रंगारंग कार्यक्रम होगा। जानकारी देते हुए पूजा समिति के लोगों ने बताया कि हर साल के भाती इस साल भी भक्ति जागरण का प्रोग्राम करा रहे हैं और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन कराने को लेकर हम लोग तैयार हैं। यह कार्यक्रम शाम 8:00 बजे से चालू होगा। वही भोजपुरी गायक ने आम लोगों से निवेदन किया है कि आप अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और हमें प्यार और आशीर्वाद जरूर दें। इस प्रोग्राम में एक से एक भक्ति गाना आपको सुनने को मिलेगा।
मौके पर पूजा समिति के लोग उपस्थित थे।

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa