गंभीर हृदय रोगी के इलाज में विधायक की पहल, परिजनों ने जताया आभार
सगमा – हृदय संबंधी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज बैलिया ग्राम निवासी विमला देवी पति त्रिभुवन मिश्र के इलाज के लिए स्थानीय विधायक द्वारा संज्ञान लेने और आवश्यक सहयोग प्रदान किए जाने पर परिजनों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।
परिजनों ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर थी
9 तारीख को विमला देवी के सीने में अचानक बहुत तेज दर्द होने लगा आनन फानन में उन्हें बनारस ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उनकी स्थिति देखते हुए उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली रोड लखनऊ रेफर कर दिया किन्तु आर्थिक परिस्थिति कमजोर होने के कारण उपचार में कठिनाई हो रही थी और डॉक्टरों द्वारा 3.50 लाख का खर्च बताए जाने पर परिजन निराश और हताश हो गए थे युवा नेता मनीष मिश्रा ने इसकी जानकारी और लिखित आवेदन विधायक जी दी घटना की सूचना मिलने पर विधायक श्री अनन्त प्रताप देव ने तुरंत पहल करते हुए संबंधित विभाग से संपर्क साधा और आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क इलाज की प्रक्रिया प्रारंभ कराई।
विधायक की इस मानवीय पहल से परिजनों ने राहत की सांस ली और कहा कि जनता की समस्या को समझकर तुरंत कार्रवाई करने वाले ऐसे जनप्रतिनिधि वास्तव में समाज के लिए मिसाल हैं।
युवा कांग्रेस नेता मनीष कुमार मिश्रा ने कहा कि विधायक माननीय अनन्त प्रताप देव जी एवं उनके पुत्र मानवेंद प्रताप जी के हस्तक्षेप से हमारी बड़ी माता के इलाज हेतु बहुत बड़ी आर्थिक मदद मिली है मुझे विश्वास है इससे मेरी माता का नया जीवन मिलेगा इसके लिए हम उनका हृदय से धन्यवाद करते हैं।”
