हरिहरपूर मंडल में भाजपाइयों ने किया अहम बैठक Kandi

हरिहरपूर मंडल में भाजपाइयों ने किया अहम बैठक 
कांडी /गढ़वा: हरिहरपूर मंडल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी के द्वारा पूरे देश में आत्मनिर्भर भारत अभियान के आह्वान के तहत मंडल अध्यक्ष बिनोद बिहारी द्विवेदी के अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की एक बैठक किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम प्रभारी सह प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यकारणी सदस्य रामलला दूबे उपस्थित थे।बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा एक संकल्प लिया गया कि आज से  हमलोग अपने देश में निर्मित यानी सिर्फ स्वदेशी समानों का ही इस्तेमाल करेंगे और विदेशी समानों का बहिष्कार करेंगे ताकि हमारा देश आत्मनिर्भर बन सके और आने वाले 2047 ई0 तक अपने देश को विश्वगुरू बनाने का प्रधानमंत्री जी का सपना पूरा हो सके। उक्त अभियान में संतोष सिंह,निर्मल विश्वकर्मा,ईश्वरी मेहता,रामाकान्त मेहता,राहूल सिंह,बिनोद प्रसाद,पूर्व मुखिया ,गोरख मेहता,बैजनाथ मिश्रा समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa