मुखिया विजय राम ने उपायुक्त गढ़वा को एक पत्र प्रेषित करते हुए जमा दो उच्च विद्यालय में तदर्थ समिति गठित करने की मांग किया Kandi

कांडी/गढ़वा: कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने उपायुक्त गढ़वा को एक पत्र प्रेषित करते हुए जमा दो उच्च विद्यालय में तदर्थ समिति गठित करने की मांग किया है।
मुखिया ने अपने पत्र में कहा है कि चार बार से जमा दो उच्च विद्यालय कांडी में एसएमसी पुनर्गठन का कार्य सम्पन्न नही हो पा रहा है जिस कारण विद्यालय संचालन में गतिरोध उतपन्न हो रहा है।उन्होंने कहा है कि विद्यालय हित को देखते हुए एडॉक कमिटि का गठन किया जाए उक्त कमिटि में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। विदित हो कि  उक्त विद्यालय में एसएमसी पुनर्गठन पिछले चार बार से किन्ही कारणों  से नही हो पा रहा हैं। बीआरसी जार्यालय से जारी आदेश पत्र के अनुसार गुरुवार को एसएमसी पुनर्गठन के लिए अभिभावकों की बैठक आयोजित किया गया था।सीआरपी अरुण कुमार व शिक्षक पुरषोत्तम कुमार द्विवेदी पर्यवेक्षक थे।बैठक की करवाई शुरू होने के साथ हीं अभिभावकों का विरोध शुरू हो गया । अभिभावकों ने कहा कि नियम संगत चुनाव नही हो रहा है।जिसके बाद एसएमसी पुनर्गठन की कार्यवाही को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa