सड़क हादसा: बाइक सवार व महिला गंभीर रूप से घायल Kandi

ओलमा मोड़ के पास सड़क हादसा: बाइक सवार व महिला गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट – साकेत मिश्रा, गढ़वा

गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र के कांडी–मझिआंव मुख्य सड़क स्थित ओलमा मोड़ के पास बुधवार शाम लगभग 7 बजे एक सड़क हादसे में एक युवक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल संख्या JH 14 H 3195 पर सवार बबलू चन्द्रवंशी, निवासी श्रीनगर, कांडी से मझिआंव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे अपने घर के सामने आम के पेड़ के पास बैठी शबनम खातून, पति अजीज अंसारी, को बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं बाइक सवार भी गिरकर घायल हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा गया।

सूचना पाकर थाना प्रभारी रौशन राम व एएसआई मनोज राम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जांच-पड़ताल किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa