माता लक्ष्मी एवं गणेश जी के प्रतिमा का विसर्जन Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
 कांडी/गढ़वा: कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतीला, सेमौरा, चोका, शिवरी ,सरकोनी, बलियारी, अधौरा ,लामारी ,खुटहैरिया समेत ऐसे कई विभिन्न स्थानों में स्थापित मां लक्ष्मी गणेश पूजा समिति की प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार की देर शाम को धूम-धाम से किया गया। 
विधि-विधान पूर्वक प्रतिमा को कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर पर लेकर पूरे मुहल्ले में घुमाया। माता लक्ष्मी एवं गणेश जी के प्रतिमा का विसर्जन के समय डीजे साउंड सिस्टम एवं ढोल-बाजे के साथ सैकड़ों लोग मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन में शामिल हुए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांडी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में वर्षों से माता लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन ट्रैक्टर के माध्यम से पूरे मुहल्ले में घुमाते हुए विसर्जन करने की परंपरा रही है। मंगलवार की देर शाम एवं कुछ प्रतिमाएं को बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच माता की प्रतिमा को पूरे धूम धाम से डीजे साउंड सिस्टम एवं डांस के साथ माता को विदाई दी गयी।

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa